राजस्थान में माॅडिफाइड लाॅकडाउन की नई गाइडलाइन: वीकेंड कर्फ्यू अब 1 दिन का
जयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन-2 के नए दिशा-निर्देश आज मंगलवार को राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार अब लोग रेस्टोरेंट में बैठ सकेंगे। जिम और योगा सेंटर खुलेंगे, सिटी बसें भी चल सकेंगी। खासबात है कि वीकेंड कर्फ्यू में एक दिन और घटा दिया गया है। अब वीकेंड कर्फ्यू शनिवार शाम 5 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा।