राजस्थान में होगा तांत्रिकों और ओझाओं का सर्वे
(जी.एन.एस) ता 12 जयपुर महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित करने वाले और गांवों में अंधविश्वास फैलाने वाले तांत्रिकों, ओझाओं और भोपों को चिन्हित करने के लिए राजस्थान सराकर एक राज्यव्यापी सर्वेक्षण कराएगी और यह देखा जाएगा कि किन इलाकों में इनका जोर ज्यादा है। राजस्थान के गांवों में महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित करने की कई घटनाएं सामने आती है। आमतौर पर विधवा और नि:सन्तान महिलाओं को डायन बताकर उनके