राजा को कुष्ठ रोग न होता तो न मनाया जाता कुल्लू दशहरा
(जी.एन.एस) ता. 05 कुल्लू, समृद्ध संस्कृति का परिचायक कुल्लू का दशहरा सदियों पुराना है और कुल्लू में 1660 ईस्वी में पहला दशहरा उत्सव मनाया गया था उसमें कुल्लू के राजा जगत सिंह का राज था और राजा को कुष्ठ रोग से मुक्ति मिलने पर इस मेले का आयोजन का ऐलान किया गया था, जिसमें राजा जगत सिंह की रियासत के साथ लगती अन्य रियासतों के देवी देवताओं को भी निमंत्रण