राज्यपाल ने ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद
उमरिया । शिक्षा विकास की कुंजी है । शिक्षित समाज , शिक्षित परिवार ही जागरूक बनता है , वह लगातार उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। जन जातीय समाज शिक्षा में आगें आएं । जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेंजे, शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है। प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू