राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नमेलाल बैगा के घर किया भोजन
उमरिया । प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल ने उमरिया जिले के प्रवास के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के टगराटोला निवासी नमेलाल बैगा के घर में भोजन किया। बैगा परिवार व्दारा कुटकी की खीर, सब्जी, पूडी पापड़,सलाद , भिंडी की सब्जी, चावल, दाल, तवा रोटी का स्वाद चखा, उनके साथ जनमन के हितग्राही एवं उनका परिवार, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमांद्री सिंह, विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक