राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद दिया धरना, भेजा ज्ञापन
लखर्नऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों की विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर 11 नवम्बर से 22 नवम्बर 2013 की महाहड़ताल और 23 जुलाई 15 की महारैली कर सरकार को जगाने का प्रायस किया था। अब पुनः परिषद ने कर्मचारियों की मांगों की प्रतिपूर्ति के लिए 19 जुलाई को समस्त जनपद मुख्यालयों पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित कर कर्मचारियों के समाघान की माॅग की है। राजधानी के