राज्य कर्मियों को सातवें वेतन के एरियर भुगतान के आदेश
(जी.एन.एस) ता 18 देहरादून त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को खुश करने का मौका सरकार चूकना नहीं चाहती। तकरीबन पौने दो लाख राजकीय कार्मिकों को दीपावली के मौके पर ही सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का 50 फीसद यानी एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2016 तक अवधि का एरियर भुगतान के आदेश मंगलवार को वित्त प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए। उधर, सरकार ने उरेडा कार्मिकों को सातवां