राज्य वित्त आयोग से कटौती न होने की खबर से कर्मचारी खुश
जीएनएस,ता 3 फरवरी लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ की कार्यकारिणी सदस्य चुनाव के प्रत्याशी की पहली और सामूहिक सभा आज जोन चार कार्यालय में राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राषि में से भविष्य में कटौती न होने के आष्वासन पर महपौर को बधाई की साथ शरू हुई। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा चुनावी भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 03 जनवरी 2018 को केन्द्रीयत कार्यशलाा आर.आर. एवं