राज्य सूचना आयोग में 7,570 मामले लंबित
(जी.एन.एस) ता. 14 रांची राज्य सूचना आयोग में कुल 7,570 मामले लंबित हैं। इनमें 7,509 अपीलवाद तथा 61 शिकायतवाद के मामले हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आयोग में सूचना आयुक्तों की कमी है। यहां कर्मियों का भी टोटा है। आयोग द्वारा सूचना अधिकार कानून के तहत उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार आयोग ने अपीलवाद के 19,893 मामले निष्पादित किए, जबकि 7,509 लंबित हैं। इसी तरह, यहां शिकायतवाद के 1,443