राणा और सिक्की द्वारा हजारों एकड़ पंचायती जमीन पर कब्जे की जांच करवाएं कैप्टन: खैहरा
(जी.एन.एस) ता 12 जालंधर आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विरोधी दल के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने एक प्रैस कॉन्फ्रैंस कर कै. अमरेंद्र सिंह से मांग की कि वह कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और खडूर साहिब के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की द्वारा पंचायती व अन्य सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों की जांच करवाएं और ये जमीनें जनता को अलॉट की जाएं। इस मौके पर खैहरा