राफेल के जरिए दुश्मन को घेरने की तैयारी शुरू…!
नई दिल्ली। फ्रांस द्वारा खरीदे गए राफेल से हिंदुस्तान दुश्मनों की नाकेबंदी करने में जुट गया है। यही कारण है कि हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखने वाले लड़ाकू विमान राफेल अब रात के वक्त दुश्मन से सटी अपनी सीमाओं के पास गरजना शुरू कर दिए हैं। राफेल विमान दृश्य सीमा से दूर तक निशाना साधने वाले एयर-टु-एयर मिटियोर मिसाइल, एमआईसीए मल्टी मिशन एयर टु एयर मिसाइल और क्रूज मिसाइलों