राफेल जेट पर तैनात होंगी हवा से हवा में मार करने वाली मिटिऑर मिसाइलें
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ही भारत ने अगले साल मई में आने वाले 4 राफेल लड़ाकू विमानों पर फ्रांस से मिटिऑर मिसाइलें जरूर तैनात करने को कहा है। हवा से हवा में मार करने वाली ये मिसाइलें 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती हैं। यह मिसाइल इतनी मारक है कि इसे ‘नो स्केप’ भी कहा जाता है। राफेल में इस मिसाइल की तैनाती से भारत