राफेल डीलः क्या चोर की दाढ़ी में तिनका..?
हर देश अपनी सुरक्षा के लीये पुख्ते ईंतजाम करता है। सदीयो से छोटे बडे राज्य या समाज समुदाय अपनी सुरक्षा के लीए निरंतर चिंतित रहते आये है। भारत भी अपनी सुरक्षा के लीए दूसरे देशो से टेन्क, विमान आदि खरीदता आया है। यह कोई नई बात नहीं है। कुछ साल पहले बोफोर्स तोप की खरीदी को लेकर उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे।