राफ्टिंग कर रही युवती की गंगा में डूबने से मौत
(जी.एन.एस) ता 31 ऋषिकेश मुनिकीरेती कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में शिवपुरी और ब्रह्मपुरी के बीच राफ्टिंग कर रही एक युवती अचानक राफ्ट से गंगा में गिर गई। किसी तरह उसे सह पर्यटकों ने बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। सुभाषिनी (23) पुत्री बाजूस्वामी नेवेली चेन्नई तमिलनाडु अपनी मित्र पलक पुत्री शैलेश निवासी जयनगर जबलपुर के साथ राफ्टिंग करने यहां