रामनगर:गांवों के विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ी,दिव्यांग शौचालय बनने हए शुरू
ब्लॉक अधिकारियों ने सख्त किए तेवर तो दिखा काम का असर रामनगर। अधिकारियों के सख्त रुख से विकास की गति तेज हुई है और गांव में विकास कार्य के कार्यों में भी रफ्तार बढ़ी है ।अब गांव गांव में प्रधान भी काम करने लगे हैं । दिव्यांग शौचालय तेजी से बन रहे हैं।ब्लॉक अधिकारियों की सख्ती का असर यह है कि अधूरे पड़े पंचायत घरों में से 16 पूरी तरह