रामनगर:पुराने रास्ते के विवाद में मारपीट
रामनगर। पुराने रास्ते के विवाद में थाना रामनगर के रतनपुर गांव में मारपीट हो गई जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने सभी को डॉक्टरी के लिए भिजवाया।गुरुवार को रामनगर थाना के रतनपुर गांव निवासी रंजीत,जगतपाल,अमरजीत, से गांव की ही श्यामा, राजेश्वरी,बड़की से पुराने रास्ते को लेकर कहा सुनी हुई और बिबाद बढ़ गया।रंजीत, जगतपाल,अमरजीत ने कुदाल से घर में घुस कर हमला कर दिया जिससे श्यामा का सर