रामनगर-भतरौजखान राजमार्ग के लिए धरने पर बैठे हरीश रावत
(जी.एन.एस) ता. 15अल्मोड़ा/रानीखेतउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के रामनगर-भतरौजखान-रानीखेत राजमार्ग की दयनीय हालत से नाराज होकर स्वौराल में सड़क धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस दौरान डबल इंजन सरकार पर तंज कसे और सरकार एवं लोगों का ध्यानाकर्षण किया। हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ रामनगर-भतरौजखान राजमार्ग पर स्वौराल पहुंचे एवं लगभग आधा घंटा गड्ढों के बीच सड़क पर धरना दिया और मौन व्रत किया।