रामपुर गोनहा गांव में जिला प्रशासन ने 29 पट्टेदारों को उनकी भूमि पर दिलाया गया कब्जा
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देशों के क्रम में सोमवार को रामपुर गोनहा गांव में उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडेय की उपस्थिति में 29 पट्टेदारों को आज उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया गया।विदित हो कि तहसील खड्डा के ग्राम रामपुर गोनहा में 1992 में कुछ कृषकों को भूमि कृषि पट्टे पर दिए गए थे। पट्टा धारकों को इतने दिनों बाद तक