रायपुर: तीन दिनी राष्ट्रीय महोत्सव का आज समापन
(जी.एन.एस) ता. 29 रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन देश और दुनिया से आये आदिवासी कलाकारों के पोशाक और नृत्य को देख मंत्र्मुघ्ध होगये दर्शक। अपनी संस्कृति को बचाये रखना सबकी जिम्मेदारी होती है इस भाव को अपने नृत्यों के माध्यम से आदिवासी कलाकरो ने बयां किया। इतना ही नहीं कार्यक्रम को शुरुआत राजस्थान के गवरी नृत्य से शुरू हुई