रायबरेली:एटीएम से पैसा निकालने आए युवक के साथ हुई धोखाधड़ी
रायबरेली। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर इंडिया वन एटीएम में पैसा निकाल रहे एक युवक के साथ नौहजार रुपए की हुई धोखाधड़ी पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर।जगतपुर कस्बे में लगा इंडिया वन एटीएम में विश्वजीत सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी बनिया का पुरवा मजरे नवाबगंज पैसा निकालने रहे थे। तभी युवक के साथ धोखाधड़ी हो गई जिसमें युवक के खाते से ₹9000 कटने का मैसेज आया। पीड़ित ने