रायबरेली:जिम्मेदार अधिकारी का किसान को धमकाने का ऑडियो वायरल,जांच के आदेश
रायबरेली।हाल ही में सूबे की राज्य मंत्री स्वाति सिंह का लखनऊ में सीओ बीनू सिंह का धमकाने वाले आडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले के योगी सरकार के एक जिम्मेदार अधिकारी का किसान को धमकाने का ऑडियो सोमवार को वायरल हो गया।बता दें कि सलोन तहसील के पूरे कुशल के अउआ गांव के रहने वाले किसान प्रदीप कुमार को एसडीएम सलोन आशीष सिंह ने बाप