रायबरेली:जिला पंचायत लालगंज द्वितीय व तृतीय के उम्मीदवार सीट निकालने के लिये लगा रहे दम
लालगंज- रायबरेली।लालगंज क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर उम्मीदवारो का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।जिला पंचायत सदस्य,प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार जनता का मत प्राप्त करने के लिये घर घर दस्तक दे रहे है।उम्मीदवार वोट के लिये पैसा बांटने से लेकर पैलगी तक करने मे जुटे है।खासतौर से जिला पंचायत के चुनावों के दावेदार पूरी जोर आहमाइष लगा रहे है।लालगंज जिला पंचायत द्वितीय सीट के