रायबरेली:जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को बनाये रखे-प्रभारीमंत्री
(जीएनएस) उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने दैवी आपदा के अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने से लालगंज स्थित ग्राम सेम्बसी गये। जहां उन्होंने शोक सतप्त परिजनों से मुलाकात कर सवेदनाए प्रकट की। चिरई का पुरवा मजरे सेम्बसी की 55 वर्षीय महिला बुधना पत्नी लक्ष्मी शंकर जो खेतों में गाय चरा रही थी आकाशीय बिजली गिरने से घायल