रायबरेली:डीआरएम सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित
रायबरेली लोको पायलटों को मंडल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीआरएम सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया जिले में लोको लॉबी में कार्यरत लोको पायलट अयाजउद्दीन अहमद व सहायक लोको पायलट अनिल कश्यप को डीआरएम ने लखनऊ में अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया दोनों लोको पायलट ने सम्मान ग्रहण कर वापस रैली में यह जानकारी प्रदान की बता दें इन पायलटों ने बीती 17