रायबरेली:डीएम ने नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन टास्क फोर्स की बैठक
–बच्चों के लिए नई वैकसीन निमोनिया, दिमागी बुखार व अन्य बीमारियों के लिए असरदार: डीएम—-कोरोना वायरस जांच व रैपिड एन्टीजेन टेस्ट अधिक से अधिक कराकर बचाव व इलाज में आगे आये: शुभ्रा सक्सेनारायबरेली 28 जुलाई, 2020जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी) जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए कि शासन स्तर पर नियमित टीकाकरण में एक नई नयूमोकोकल कानजुगेट वैकसीन (पीसीवी)