रायबरेली:बी एस एन एल समेत सभी कम्पनियों का नेटवर्क ध्वस्त,बैंकों की हालत खस्ता
परसदेपुर रायबरेली।बी एस एन एल समेत सभी कम्पनियों का नेटवर्क ध्वस्त। बैंकों की भी हालत खस्ता। फोन उपभोक्ताओं व बैंक खाताधारकों को एक सप्ताह से हो रही बहुत बड़ी असुविधा।परसदेपुर के आस पास के क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह से किसी भी फोन का नेटवर्क नहीं काम कर रहा है।लोग फोन पर इतना आश्रित हो चुके है कि अब बगैर फोन के जिन्दा रहना मुश्किल हो गया है। लगभग सभी