रायबरेली:भोजपुरी फिल्म ‘जान लेबू का’ के सेट पर धमाल मचा रहे निरहुआ और अक्षरा
—शिवगढ़ के महेश विलास पैलेस में चल रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंगरायबरेली।शिवगढ़ के महेश विलास पैलेस में लाइट, एक्शन…कैमरा की आवाज गूंजते ही शूटिंग शुरू हो गई। जिसे देखने के लिए आसपास के रहने वाले लोग बड़े ही चाव से शूटिंग देख रहे थे।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश मेें फिल्मों की शूटिंग कराने तथा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए फिल्म सिटी बनाए जाने की