रायबरेली:मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 11 फरवरी तक दें:- डीएम
रायबरेली: जनपद रायबरेली के वीरेन्द्र कुमार चैरसिया निवासी पूरे तमोलिन मजरे बेला-भेला थाना भदोखर का पुत्र विनीत कुमार उम्र 10 वर्ष सड़क किनारे जा रहा था जिसकी विगत वर्ष 30 जून 2018 को प्रातः 07ः15 बजे रायबरेली डिपो के वाहन संख्या यू0पी0-33टी/7993 से दुर्घटना के फलस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई थी।जिला मजिस्टेªट वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार घटित घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच उ0प्र0 मोटर गाड़ी कराधान नियमावली 1998 के नियम 30