रायबरेली:ससुराल आये पति ने पत्नी को गोली मारकर किया घायल
ऊंचाहार-रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टीरहसकैथवल मे ससुराल आए युवक ने अपनी ही पत्नी से मामूली बातों में खुन्नस खाकर पत्नी को गोलीमारकर हत्या करने का प्रयास किया जिसमे घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी अनुसार ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टीरहसकैथवल निवासिनी मीनाक्षी (30) पत्नी अजीत कुमार अपने मायके में थी जिसमें सोमवार की सुबह 6 बजे के तकरीबन गोली लगने