रायबरेली: अनियंत्रित होकर मौरंग लदा ट्रक पलटा, दो की मौत
मिल एरिया क्षेत्र के डिघिया गांव के पास हुआ हादसारायबरेली।मिल एरिया थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर सोमवार की सुबह मौरंग लेकर सुल्तानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक होटल के सामने पलट गया ।जिससे होटल पर बैठा एक किशोर समेत दो लोग मौरंग के ढेर में दब गए वही ट्रक का चालक व क्लीनर घटना के बाद मौके से फरार हो गए । आसपास के लोगों