रायबरेली: उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम को एल्ट्स वाॅटर इनोवेशन अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित
—–डीएम को भारत में एल्ट्स वाॅटर इनोवेशन अवार्ड चयन के लिए जनपद में खुशी की लहर अधिकारियों व कर्मचारियों, पत्रकारों ने डीएम को दी हार्दिक बधाईरायबरेली 27 अगस्त, 2020जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को जनपद पीलीभीत में पूर्व में जिलाधिकारी के पद तैनात रहकर उनके द्वारा किये गये ग्राउंड वाटर रीचार्जिंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग व इनोवेशन के लिए, उत्कृष्ट कार्य हेतु एल्ट्स वाॅटर इनोवेशन अवार्ड के लिए चयन