रायबरेली/ ऊँचाहार:आकाशी बिजली गिरने से किसान झुलसा
देवेन्द्र श्रीवास्तव (जीएनएस) रायबरेली के ऊँचाहार के जिल्लावहा गांव में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब गांव का एक युवक अपने खेत में काम कर रहा था और अचानक उस पर आकाशी बिजली गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए ऊँचाहार सी एच