रायबरेली: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया
ब्लाक हरचन्दपुर, सरेनी, लालगंज, एवं ऊंचाहार मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने 14 दिसम्बर 2019 को ‘‘भारत बचाओं महारैली’’ मे दिल्ली चलो का आहवाहन किया उन्होने कहा कि आज देष की जनता मे मोदी सरकार के लिए रोष और क्रोध है। मात्र चंद उद्योगपतियो को छोड़ दे तो पूरा देष मंदी की मार झेल रहा है। कारोबार, फैक्ट्रिया बंद हो रही है