रायबरेली: जय गुरु बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
सरेनी( रायबरेली )।रविवार को जय गुरु बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 पंडित का पुरवा के फाइनल मैच में माही स्पोर्टिंग बंडई की टीम ने वाजिदपुर उन्नाव की टीम को 51 रन से पराजित कर दिया | वाजिदपुर उन्नाव टीम के कप्तान सत्येंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया| 20 ओवर के निर्धारित मैच में बल्लेबाज माही स्पोर्टिंग बंडई के गौरव सिंह के 74 रन की मदद से 183