रायबरेली: टास्कफोर्स के सदस्य प्रेरणा एप दें विशेष ध्यान- सीडीओ
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय विद्यालय अनुश्रवण समिति की बैठक में पांच विद्यालयों जिसमें प्राथमिक विद्यालय विनोहरा ब्लाक राही, कल्याणपुर सुरजई-जगतपुर, मलिकमऊ चैबारा-सतावं, मंझिगवां-डीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मलिकमऊ चैबारा-सतावं के प्रधानों द्वारा विद्यालयों में अपेक्षित सहयोग न देने के कारण मिड-डे-मील मध्यान्ह भोज का बनना या कभी-कभी बनने पर गम्भीर दिखे। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये