रायबरेली: डीएम ने बस को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य के लिए किया रवाना
(जीएनएस) जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने उ0प्र0 परिवहन निगम रायबरेली डिपों द्वारा ग्रामीण जनता को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने एवं असेवित गांवों को सेवित करते हुए जनता को सीधे ब्लाक, तहसील एवं जनपद तथा लखनऊ तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुबन्धित बस संख्या यू0पी0 33 बी0टी0 1921 का संचालन दिवानी कचेहरी के निकट बस स्टाप से हरी झण्डी दिखाकर व फीता काटकर बस को रवाना किया। यात्री नई