रायबरेली: देर शाम तक बूथों पर पहुंच गयी थी पोलिंग पार्टियां
लालगंज-रायबरेली।बुधवार को देर शाम तक पोलिंग बूथों पर चुनाव कराने के लिये पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी।इसके पूर्व सुबह से ही मत पेटियां लेने के लिये बैसवारा डिग्री कालेज मे चुनाव मे लगे कर्मचारियों की भीड मेले जैसी लग रही थी।पहले से मतदान कराने के लिये लगाये गये कर्मचारियों और रिजर्व कर्मचारियों को ड्यूटी रिसीव कराने के लिये अलग अलग कांउंटर लगे हुये थे।जहां से मत पेटियां मिल रही थी,उस काउंटर