रायबरेली- दो घरों की गृहस्ती जल कर हुई स्वाहा
रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घरों की गृहस्ती जल कर हुई स्वाहा।मौके पर पहुँची फायर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर किया काबू।जानकारी के अनुसार सादीपुर कोटवा गाँव निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र मक्खन लाल व हरवेंद्र कुमार पुत्र श्रीपाल के घर मे शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गयी जिससे घर की सारी गृहस्ती जलकर राख हो गयी।सूचना पर पहुँची