रायबरेली: नामिका वकील रिक्त पदों के लिए करे आवेदन अन्तिम तिथि 30 सितम्बर- डीएम
(जीएनएस) जनपद की समस्त तहसीलों में रिक्त नामिका वकील के एक पद नियुक्त ऐसे समस्त अधिवक्ता (एडवोकेट) जिन्होंने फौजदारी/राजस्व वाद कार्य का 05 वर्ष का अनुभव हो विधिपरामर्शी निर्देशिका के तहत आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 3 प्रतियों में जिलाधिकारी कार्यालय में 30 सितम्बर को अपरान्ह 04ः00 बजे तक जमा किये जायेगे। नामिका अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक न हो। विधि वर्ग संस्थान (बार) के सदस्य होंगे तथा 05