रायबरेली: पहली बारिश में ही रेल कोच सिविल विभाग की खुली पोल,आवास हुए पानी से लबालब
लालगंज-रायबरेली।गुरूवार को रेलकोच कारखाने के आवासीय परिसर मे भीषण बारिस के चलते घुटनों पर पानी भर गया।रेल कोच फैक्ट्री मेंस कांग्रेस ने कालोनी मे पानी भर जाने का कारण नालियों की सफाई नहीं होने और फेल सीवरेज को जिम्मेदार बताया।वहीं सिविल विभाग के अधिषाषी अभियंता पंकज राय ने जल भराव का कारण बताते हुये कहा कि वृक्षारोपण के समय रख रखाव के लिये जालियां लगायी गयी थी।आंधी पानी मे जाली