रायबरेली : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी बेडो में मिलेगी ऑक्सीजन
महराजगंज-रायबरेली । विकास खंड क्षेत्र के पुरासी हल़ोर में संचालित गुरुकुल ग्रुप आफ़ इंस्टीटयूशन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड की रोकथाम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज की ऑक्सीजन जरूरत को पूरा करने का वीणा उठाया था। जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्र के सभी बेडो हेतु 07ऑक्सीजन सिलेंडर और 06 कंस्ट्रेटर प्रदान किये, तथा साथ ही 200 मेडिकल किट, 450 सेनेटाईजर, 36आकस्मीटर आदि भी प्रदान किया। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक राम नरेश