रायबरेली: बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने पावर हाउस घेरा
बछरावां,रायबरेली।बीते एक पखवाड़े से लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर व्यापारियों में भयंकर आक्रोश व्याप्त हो रहा था। एक सप्ताह के दौरान कटौती की सारी सीमाएं पार हो गई मंगलवार को सुबह की गायब हुई बिजली साय काल 4:30 बजे आई विभाग द्वारा यह बताया जाता रहा कि ट्रांसफार्मर में तेल डाला जा रहा है 4:30 के बाद आई बिजली रात 1 बजे तक आती जाती रही 5 मिनट