रायबरेली :यह बजट युवाओं, किसानों, मेहनतकश जनता के खिलाफ – कमल सिंह चौहान
केवल जुमलों व झूठे भाषणबाजी से प्रदेश नहीं चलता, जनता अब होशियार हो गयी है।अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चुनावी वर्ष में भाजपा सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता