रायबरेली:11 महीने बाद खुल गये जूनियर स्कूलों के ताले
—कोविड गाइड लाइन के साथ शुरू की गयी पढ़ाईसताँव-रायबरेली।कोरोना संक्रमण काल में करीब ग्यारह महीने से बन्द कक्षा छह से आठ तक के स्कूल बुधवार को खुल गये। प्राइवेट स्कूलों के साथ परिषदीय पूर्व माध्यमिक व इन्टर कालेजों में जूनियर स्तर तक की कक्षाओं का संचालन आरम्भ होने से विद्यार्थी वर्ग प्रसन्न देखा गया। स्कूल खोलने के लिए निर्धारित कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन होता तो कहीं नहीं