रावण का दहन नहीं हाेती है पूजा, प्रतिमा का होता है रक्त तिलक
(जी.एन.एस) ता 30 लुधियाना रावण भले ही बुराई का प्रतीक माना जाता हो आैर विजयदशमी पर उसके पुतले जलाए जाते हैं। लेकिन, खन्ना पुलिस जिले के कस्बा पायल में उसकी पूजा जाता है। यहां रावण की 25 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित है, जिसकी पूजा की जाती है। करीब डेढ़ सौ साल पुरानी इस प्रतिमा को एक परिवार ने बनवाया था और आज भी पंजाब के अलग-अलग शहरों और विदेश