रावतजी, ध्यान रहे सेना पर कोई ऊँगली उठ न पाये
पुरे विश्व में भारतीय सेना का एक विशेष महत्व और गौरवपूर्ण स्थान रहा है। यूनो के तहत भारतीय सेना के कई जवान दुसरे अशांत देशो में शांति दूत बनकर काम कर रहे है और यूनो द्वारा इसकी भूरी भूरी प्रसंशा भी की जाती है। भारत में कश्मीर राज्य में सेना कई वर्षो से शांति बनाए रखने के लिए पकिस्तान प्रेरित आतंकवाद का सामना कर रही है। हाल ही में सेना