रावता गांव के राम तालाब कभी अमृत था अब हाल बुरा है
(जी.एन.एस) ता 18 नई दिल्ली नजफगढ़ क्षेत्र के रावता गांव को उस राम तालाब से प्रसिद्धि मिली थी। जिस तालाब का पानी इतना स्वच्छ और मीठा होता था कि पूर्वज इस तालाब के पानी से खाना बनाकर खाया करते थे लेकिन आज परिस्थितियां उलटी हो गई है। दिल्ली बार्डर और हरियाणा के गुड़गांव के बार्डर पर चार सौ बीघा जमीन गंदी झील में तब्दील हो गई है। बारिश का पानी