APIA, SAMOA - SEPTEMBER 07: Gaurav Solanki (red) of India celebrates defeating Robin Mia (blue) of Bangladesh during the Youth's Fly 52kg Boxing at the Tuanaimato Sports Facility on day one of the Samoa 2015 Commonwealth Youth Games on September 7, 2015 in Apia, Samoa. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)
(जी.एन.एस) ता.11 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को सातवें दिन हुई इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही गौरव ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक पक्का कर लिया है। बल्लभगढ़ के निवासी गौरव ने क्वार्टर फाइनल