राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान के साथ की गई शासकीय काम काज की शुरूआत
उमरिया। कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम की उपस्थिति में संगीतमय राष्ट्रीयगीत, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोहन चौधरी एवं उनके ग्रुप के व्दारा संगीतमय राष्ट्रीयगीत, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।