राहुल की रैली में 40 हजार लोग जुटाएगी कांग्रेस
(जी.एन.एस) ता. 05 शिमला कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंडी में सात अक्टूबर को होने वाली रैली के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के मुताबिक रैली पड्डल मैदान में होगी और इसमें करीब 40 हजार लोग जुटाने का लक्ष्य है। भीड़ जुटाने की प्रमुख जिम्मेदारी मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं की होगी और इसी क्षेत्र से ज्यादातर कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।